जबलपुर। एक रेडियो जॉकी (आरजे) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला आरजे की लाश का सिर बाल्टी में भरे पानी में डूबा हुआ मिला.
जानकारी के मुताबिक, कटनी माधवनगर में रॉय कॉलोनी निवासी जयपाल की 21 वर्षीय बेटी प्रीति जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र के एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी. वो जबलपुर में एक निजी रेडियो चैनल में बतौर आरजे काम करती थी.
मंगलवार देर शाम को प्रीति अपने हॉस्टल के कमरे में रूममेट्स के साथ बैठी थी. थोड़ी देर बाद वो बाथरूम गई. काफी देर हो जाने पर जब वो बाहर नहीं आई तो रूममेट्स ने दरवाजा खटखटाया और काफी आवाजें दी. इसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो रूममेट्स घबरा कर हॉस्टल संचालक दीपक अग्रवाल के पास गईं. दीपक और गार्ड ने मिलकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि प्रीति अचेत पड़ी हुई है और उसका सिर बाल्टी में भरे पानी में डूबा हुआ है.
उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रीति को मिर्गी की बीमारी थी. संभवत: बाथरूम में भी उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा जिस दौरान उसका सिर बाल्टी में भरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई.