RTO का सिपाही, करोड़ों की काली कमाई: लोकायुक्‍त ने पता लगाई

इंदौर। लोकायुक्‍त पुलिस ने आरटीओ अ‍ॉफिस जबलपुर के प्रधान आरक्षक अरुण कुमार सिंह के अन्‍नपूर्णा नगर स्थित मकान सहित तीन अन्‍य जगह छापा मारा। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी। प्रारंभिक अनुमान में करोड़ों की काली कमाई का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक अरुण सिंह ने तीन महीने पहले आरटीओ जबलपुर में ज्‍वाइनिंग की थी। इसके बाद से वह दोबार काम पर नहीं लौटे। आरटीओ अफसरों ने इस संबंध में अरुण के खिलाफ भोपाल में भी शिकायत की थी।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने एसपी अरुण मिश्रा के नेतृत्व में इंदौर के अलावा रीवा, सतना और जबलपुर में भी छापे की कार्रवाई की है। अन्नपूर्णा नगर में छापे की कार्रवाई जारी है, जमीन में निवेश सहित कई अहम दस्तावेजों का खुलासा इस दौरान हुआ है। अरुण सिंह वर्तमान में जबलपुर में पदस्थ है। इसके पहले वह सेंधवा बैरियर पर भी रह चुका है।

  • आरटीओ प्रधान आरक्षक के पास ये मिला
  • मप्र के रीवा में 30 एकड़ जमीन
  • तीन बड़ी कारें
  • 8 बैंक एकाउंट और कुछ लॉकर के दस्तावेज
  • रीवा के पास 25 एकड़ का फार्म हाउस
  • इंदौर के अन्‍नपूर्णा में तीन मंजिल मकान
  • पत्‍नी के नाम 6-6 हजार स्‍क्‍वेयर फीट के दो प्‍लॉट
  • रीवा में 8-8 हजार स्क्वेयर फीट के दो प्लाट
  • रीवा में ही दो मकान के दस्तावेज
  • महू रोड पर फॉर्म हॉउस
  • इंदौर में ही बेटे के नाम से दो फ्लैट

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });