भोपाल में SDM ने फुटबॉल खेल रहे बच्चे को पीटा

भोपाल। राजधानी भोपाल में टीटी नगर संभाग के एसडीएम सुनील राज नायर की गुंडागर्दी सामने आई. एसडीएम के रसूख के दम पर सुनील राज नायर ने उद्योगपति के घर में घुसकर नौकर से मारपीट की. मारपीट में नौकर का मासूम बच्चा जमीन पर गिर गया. घटना के बाद से परिवार दहशत में है और डरा-सहमा बच्चा स्कूल नहीं जा रहा. 

इंद्रपुरी में रहने वाले अरविंद श्रीवास्तव उद्योगपति हैं. उनके घर के बगल में टीटी नगर संभाग के एसडीएम सुनील राज नायर का घर है. 12 दिसंबर को अरविंद अपनी पत्नी रेखा श्रीवास्तव के साथ नर्मदा अस्पताल परिचित को देखने गए थे. घर के आंगन में उनकी फैक्टरी में काम करने वाला दिनेश पटेल का चार साल का बेटा दीपांशु फुटबॉल से खेल रहा था. बच्चे का फुटबॉल खेलना एसडीएम सुनील राज नायर को पंसद नहीं आया और उन्होंने बच्चे को डांटते हुए दिनेश से मारपीट की. मारपीट में बच्चा जमीन पर गिर गया.

घटना के बाद दिनेश का परिवार दहशत में है. दिनेश का बच्चा अब घर से बाहर निकलने में भी डर रहा है. बताया जा रहा है कि एसडीएम का रसूख दिखाते हुए सुनील राज नायर ने दिनेश पटेल को जेल भेजने तक की धमकी दी.

अब उद्योगपति अरविंद श्रीवास्तव अपने नौकर दिनेश पटेल की मदद के लिए आगे आए. अरिवंद श्रीवास्तव का कहना है कि सांसद आलोक संजर से मामले की शिकायत की गई और आगे भी वो दिनेश को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!