भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र में सदन में ड्यूटी के दौरान एसआई अशोक उपाध्याय को हार्ट अटैक आ गया. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दरअसल, बुधवार दोपहर को विधानसभा में हंगामा चल रहा था. इसी दौरान ड्यूटी कर रहे अशोक उपाध्याय को घबराहट महसूस हुई और वह अचानक गिर पड़े. अशोक उपाध्याय की तबीयत बिगड़ने के बाद हडकंप मच गया. तुरंत सदन में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया. फिर उन्हें एम्बुलेंस से निजी अस्पताल रवाना किया गया. अशोक उपाध्याय राजधानी के शाहपुरा थाने में पदस्थ हैं. शीतकालीन सत्र की वजह से विधानसभा में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी.
बताया जा रहा है कि विधानसभा सचिवालय के अलावा पुलिस के आला अफसरों ने भी अशोक उपाध्याय के सेहत की जानकारी ली है. सभी ने बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.