नशे में टल्ली था ST PETER MARTHOMA SCHOOL का बस ड्राइवर

भोपाल। बच्चों से भरी हुई स्कूल बस जब एक कॉलोनी में लहराती हुई पहुंची, तो अभिभावक भयभीत हो गए। बस के रुकने पर पता चला कि ड्रायवर नशे में धुत था। लोगों ने उससे बात करना चाही, तो वह स्टीयरिंग पर ही बेसुध हो गया। डर के कारण बच्चे भी बस से उतर गए थे। घटना बिजली नगर कॉलोनी में गुरुवार दोपहर को हुई।

कॉलोनी के अध्यक्ष शैलेंद्र व्यास ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे सेंट पीटर मरथोमा स्कूल की बस कॉलोनी में बच्चों को छोड़ने पहुंची थी। तभी लोगों की नजर चालक के हाव-भाव पर पड़ी। वह नशे में धुत था। जब उससे बात की जा रही थी, तभी वह स्टीयरिंग पर सिर रखकर खामोश हो गया। इससे अभी बच्चे बस से नीचे उतर आए। कॉलोनी के लोगों ने उनके अभिभावकों को फोन कर बुलाया। सूचना मिलने पर स्कूल प्रबंधन के लोग भी पहुंच गए थे, लेकिन वे चालक से कुछ नहीं बोले। प्रशांत यादव ने बताया कि लोगों ने कार्रवाई के लिए डायल-100 और अशोकागार्डन पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बस और चालक जोन डेनियल को अशोकागार्डन थाने ले गई। उसके खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में कार्रवाई की गई हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!