चिटफंड कंपनियों से काम चलाएगी व्यापमं से बेरोजगार हुई STF

भोपाल। एमपी के बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले की जांच करने के बाद अब एसटीएफ की रडार पर प्रदेश की चिटफंड कंपनियां आ गई हैं. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों और उनका निपटारा न होता देख इन मामलों को एसटीएफ को सौंपा गया है. याद दिला दें, व्यापमं मामले में STF भी CBI जाँच की जद में है.

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ के जांच के दायरे में प्रदेश की आधा दर्जन से ज्यादा चिटफंड कंपनियां हैं. इनके खिलाफ मिली शिकायतों को आधार बनाते हुए एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है. एसटीएफ की चिटफंड एंड कोऑपरेटिव फ्रॉड विंग अभी चार कंपनियों की जांच कर रही है. जिनमें फ्यूचर गोल्ड इंफ्राबिल्ट लिमिटेड, बीएनपी इंडिया लिमिटेड, साईं प्रकाश ऑर्गेनिक फूड्स लिमिटेड और साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड शामिल है.

इन चिटफंड कंपनियों का जाल प्रदेशभर में फैला हुआ है. आरोप है कि इन कंपनियों ने निवेश के नाम पर जनता से करोड़ों की धोखाधड़ी की है. पीड़ितों ने इस मामले में कई बार पुलिस में शिकायत की लेकिन वहां से किसी भी कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जिसके बाद अब मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है. एसटीएफ के पास अभी करीब एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें पेंडिंग हैं. बताया जा रहा है कि एसटीएफ दोषी कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी. जांच पूरी करने और सबूत जुटाने के बाद दोषी कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });