![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh6CG2ec9U6py_xbaMhzgQAmkNjBZ4iawyRh_6ZYNrH_PiARvUvrC-qcfs2Q_v-09ptVh8FKIgHFy_l6MHowEtEXAb85U99WckPjowo-56cXJXnYLFJBh1Mgv1D6P5r1_dSzRlmdxf_NQM/s320/55.png)
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में चीन के राष्ट्रपति जी जिंनपिंग से पिछड़ गए हैं जो कि इस सर्वे में 6 वें नंबर हैं. लेकिन एक खास ये रही कि उनके विरोध में 30 फीसदी वोट पड़े हैं. जो कि मोदी से 10 फीसदी ज्यादा हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इस सर्वे के मुताबिक बराक ओबामा इस समय विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. ओबामा के बाद जर्मनी की चांसलर एंजिला मार्केल और तीसरे नंबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन हैं.
अगर हम शीर्ष 10 नेताओं की बात करें तो फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैकोंस ओलंदे चौथे, रूस के प्रधानमंत्री व्लदिमीर पुतिन 5 वें, ब्राजील के राष्ट्रपति डलिमा रौसेफ 8 वें, सऊदी अरब के राजा अब्दुलाजीज सौद 9 वें, और ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी 10 वें नंबर पर हैं.