भोपाल। व्यापमं घोटाले के नाम से देशभर में बदनाम हो चुका है। इसको देखते हुए व्यापमं ने नाम पहले ही बदलकर प्रोफेशनल एग्जामीनेशन बोर्ड कर लिया था। अब वेबसाइट को भी पूरी तरह से बदल दिया है। पहले व्यापमं की परीक्षाओं संबंधी जानकारी वेबसाइट पर मिलती थी। अब परीक्षाओं की जानकारी आपको नई वेबसाइट पर मिलेगी।
व्यापमं ने अपनी इस नई वेबसाइट में सभी परिणाम और अन्य जानकारियां अपलोड कर दी हैं। वर्ष 2016 की परीक्षाओं की संभावित तारीख अब नई वेबसाइट पर ही मिलेगी। व्यापमं की नई वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी में है। वेबसाइट को पहले की वेबसाइट से अधिक अपडेट भी किया गया है। नई वेबसाइट में प्रतिक्रिया दर्ज किए जाने, ताजा खबरें दर्शाने की व्यवस्था भी रखी गई है।