भोपाल। यदि आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट के माध्यम से ट्रेन का रिजर्व टिकट बुक करते हैं तो अब उसे घर पर प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं टिकट मिलने के बाद आप उसके पैसे का भुगतान कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी ने भोपाल सहित 200 बड़े शहरों में आईआरसीटीसी यह सुविधा 20 दिसंबर से देने जा रहा है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने एंडयूरल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध कर लिया है। बुक माय ट्रेन डॉटकॉम के जरिए यात्रियों को यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कई मौकों पर यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान ट्रांजेक्शन फेल होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। जो अब नहीं होगा.