
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर में रहने वाला भारत अहिरवार (15) गुरुवार रात करीब 8 बजे 12 नंबर स्टॉप के पास चाय पी रहा था। दुकान के सामने उसकी बाइक खड़ी थी। इस दौरान 12 नंबर स्टॉप के पास रहने वाला ब्रजेश सेन (21) बाइक से वहां आया। ब्रजेश की बाइक भारत की बाइक से टकरा गई। इससे उसमें खरोच लग गई। इस मुद्दे पर भारत ने ब्रजेश से बाइक का स्क्रेच ठीक कराने को कहा, लेकिन ब्रजेश ने मना कर दिया। इससे विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से कुछ लोग आकर आपस में लाठी-रॉड लेकर भिड़ गए। झगड़े में भारत और ब्रजेश के सिर में गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने भारत की शिकायत पर ब्रजेश, संतोष और विनोद के खिलाफ और ब्रजेश की रिपोर्ट पर रमेश, ललित और आकाश के खिलाफ धारा-294,308,506,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।