धार। पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक दृष्टिहीन दंपत्ति भी है, जिन पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस को जिले के कुक्षी तहसील के देहर गांव में कथित तौर पर स्थानीय लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की खबर मिली थी.
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने सोमवार को दबिश दी, जिसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं चार अन्य की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी पिछले हफ्ते 14 जनवरी को की गई थी. सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक दृष्टिहीन दंपत्ति 40 वर्षीय बालु केशु सास्ते और उसकी पत्नी भूरी भी हैं. बालु पर साल 2010 में भी धर्म परिवर्तन की कोशिश करवाने का आरोप लग चुका है. जिसमें से उस पर पहले से ही कुक्षी कोर्ट में मामला चल रहा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी बड़वानी के पेंटेकोस्टल चर्च से जुड़े हुए हैं. हिरासत में लेने पर आरोपियों ने दावा किया है कि उन्होंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवाया है और वो सिर्फ यीशु के उपदेशों का अनुसरण कर रहे हैं.