भोपाल। वर्षों से बिजली कंपनियों में काम कर रहे आठ हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं रविवार को यूनाइटेड फोरम के बैनर तले राजधानी में 12 सौ कर्मचारियों ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, गोविंदपुरा परिसर में बैठक कर सरकार को चेतावनी दी कि १० फरवरी तक नियमित करने का फैसला या नीति सामने नहीं आई तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे तीन दिन की हड़ताल के बाद बिजली व्यवस्था को ठप कर देंगे फोरम के संयोजक वीकेएस परिहार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपनी जायज मांग को लेकर अब सीधी लड़ाई करनी पड़ेगी कर्मचारियों ने तय किया कि १० फरवरी तक सर्किल, रीजन और प्रबंध संचालक कार्यालय में ज्ञापन दिए जाएंगे इसके बाद भूख हड़ताल शुरू हो जाएगी ये तीन दिन चलेगी इसके बाद भी यदि सरकार ने नियमितीकरण को लेकर कोई निर्णय नहीं किया तो बिजली व्यवस्था ठप करने से भी कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे बैठक में फोरम के संयोजक वीकेएस परिहार, जी. के.वैष्णव जी,हरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक जैन व संविदा कर्मचारियों के सदस्यो के रूप में कनिष्ठ इंजीनियर से लेकर लाइनमैन, ऑपरेटर तक शामिल हुए |