कोहरे का कोहराम: तीन सड़क हादसों में 14 घायल

नारायण मिश्रा/सिहोरा। नेशनल हाइवे 7 में तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए 108 की मदद से सिहोरा अस्पताल लाया गया बाद में सभी को जबलपुर रेफर कर दिया गया।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे गोसलपुर थाना के जुझारि गांव के पास जलतरंग ढाबा के पास एक स्कार्पियो  बालाघाट से कटनी की तरफ जा रही थी  तभी जलतरंग ढाबा के पास स्कार्पियो क्रमांक MP50BC 2223 पलट गयी जिसमे टीमटि बाई 50 वर्ष कपलेश्वरी बाई 28 पवन ठाकरे 32 वर्ष योगेश भगत 32 वर्ष मीना बासुदेव 45 वर्ष रूपचन्द बाई जेकवार 65वर्ष को चोटें आई जिन्हें 108 की मदद से सिहोरा अस्पताल लाया गया सभी घायलो को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

दूसरी घटना सिहोरा थाना के ग्राम बरगी के पास हाइवे की है जिसमे रांझी पुलिस की बस और ट्रक में भिड़ंत हो गयी ये घटना आज सुबह 10 बजे बरगी मोहला के पास की है जिसमे 6 बीं बटालियन रांझी पुलिस की बस क्रमाँक MP 03 C 4645 से फायरिंग के लिए कटनी जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमाँक WB11C 0756 की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे रामप्रकाश राणा55 वर्ष नीलेश सिंह22 वर्ष दीपक तिवारी 21 वर्ष विशाल बेन22 वर्ष को चोटें आई सभी घायलों को सिहोरा अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया है। 

जबकि तीसरी घटना स्लीमनाबाद थाना के पास दोपहर 1 बजे छपरा गांव की है इस सड़क हादसे में घने कोहरे की वजह से दो ट्रकों MP 21 H 1271 और MP 09 KC 4342 में    आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे दोनों ट्रको के चालक और कंडक्टर को चोटें आई घटना के बाद दोनों ट्रकों के ड्राईवर ट्रक में ही फंसे रहे गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया । घायलों में पप्पू सिंह पिता वीरेंद्र सिंह 30 निवासी बिहार समीम पिता रफ़ीक 35 निवासी गोसलपुर बड़ी खेरमाई को 108 की मदद से सिहोरा अस्पताल लाया गया जिन्हें बाद में जबलपुर रेफर किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!