दिल्ली। CM अरविंद केजरीवाल खांसी और डायबिटीज के इलाज के लिए आज छुट्टी पर बंगलुरु जा रहे हैं तो सैलरी न मिलने से नाराज MCD के करीब 1.5 लाख कर्मचारी फिर आज से 3 दिन की हड़ताल पर हैं.
केजरीवाल की छुट्टी के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम बंगलुरु स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र जिंदल नेचर क्योर इंस्टीट्यूट में इलाज कराने जा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल भी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मार्च में उन्होंने 12 दिन तक इसी संस्थान में इलाज कराया था जिसके बाद उनकी खांसी और मधुमेह के स्तर पर काबू पाया गया था.
दूसरी ओर, सैलरी न मिलने से नाराज MCD के करीब 1.5 लाख कर्मचारी तीन दिन तक प्रदर्शन करेंगे प्रदर्शनकारियो की योजना केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित घर के बाहर प्रदर्शन करने और कूड़ा डाले जाने की भी है.
इसमें स्वतंत्र मजदूर विकास संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गहलोत और सलाहकार आरबी उटवाल ने बताया कि वह मुख्यमंत्री से चौथे वित्त आयोग की सिफारिशें जल्द से जल्द लागू करने की मांग करेंगे. यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एमसीडी एंप्लॉयीज के महासचिव राजेंद्र मेवाती ने दावा किया है कि उनके फ्रंट को तीनों एमसीडी के तमाम विभागों के कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त है.
तीनों निगमों के एमसीडी कर्मियों की मुख्य मांगे हैं कि सभी कर्मचारियों की सैलरी हर महीने की एक तारीख को दी जाए. सभी को बकाए भत्ते दिए जाएं और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए तीनों नगर निगम को एक किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इन तीन दिनों में उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी.