उज्जैन। 12 हजार रुपए का मासिक वेतन पाने वाले सहकारिता विभाग के एक कर्मचारी के यहां लोकायुक्त छापे में 7 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई का खुलासा हुआ है.
लोकायुक्त ने मंगलवार सुबह सेवा सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक के बसंतीलाल शर्मा के तीन ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई शुरू की और शाम होने तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. लोकायुक्त टीम को छापे में 40 से ज्यादा मकान और प्लॉट, 8 फोर व्हीलर गाड़ियां, 3 मोटरसाइकिल, 4 डम्पर, 40 बीघा जमीन, 200 ग्राम से ज्यादा सोना और करीब 15 लाख रुपए नकद मिले हैं. यही नहीं, बसंतीलाल शर्मा और उसके परिजनों के नाम से आधा दर्जन बैंक खाते और कई बीमा पॉलिसियां भी मिली हैं.
छापे की यह कार्रवाई बसंतीलाल शर्मा के भार्गव नगर, अलकनंदा नगर स्थित निवास के अलावा पैतृक गांव पारोला में भी जारी है. इसके अलावा लोकायुक्त टीम बैंक खातों और लॉकर के बारे में भी जानकारी जुटा में लगी है. यह कार्रवाई देर रात तक जारी रह सकती है.