
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर ने सभी को चौंकाते हुए इंदौर और भोपाल को पछाड़ दिया. जबलपुर ने सातवां स्थान हासिल किया है, जबकि इंदौर इस सूची में 11वें स्थान पर रहा. वहीं, प्रदेश की राजधानी भोपाल इस सूची में 20वां स्थान हासिल किया है.
पूरी सूचीः
1.भुवनेश्वर
2.पुणे
3.जयपुर
4.सूरत
5.कोच्चि
6. अहमदाबाद
7. जबलपुर
8. विशाखापत्तनम
9. सोलापुर
10. धवनगिरि
11. इंदौर
12. एनडीएमसी (दिल्ली),
13. कोयंटबूर,
14. काकीनाडा
15. बेलगाम
16. उदयपुर
17. गुवाहाटी
18. चेन्नई
19. लुधियाना
20. भोपाल