
उल्लेखनीय है कि राज्य में बुधवार को 3,529 गांवों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की शुरूआत हुई है. अभियान के पहले ही दिन बड़ी संख्या में नेता, अफसर, सामाजिक संगठन और आम आदमी जल स्वावलंबन अभियान में भागीदार बना और तन-मन के साथ धन का भी सहयोग दिया. प्रदेशभर में पहले ही दिन 23 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दान-दाताओं ने अभियान के लिए दी.
मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद अभियान में सहयोग के लिए धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने भी खुल कर समर्थन दिया है. साथ ही जनप्रतिनिधियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, समाजसेवियों, अधिकारियों-कर्मचारियों सहित आम जनता उत्साह के साथ अभियान के लिए आगे आई है.