30 हजार से ज्यादा मनरेगा कर्मचारी राजधानी में जुटेंगे

Bhopal Samachar
भोपाल। मनरेगा संविदा अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायक संगठन के बैनर तले हजारों कर्मचारी सोमवार को राजधानी में इकट्ठे होंगे। नियमितीकरण की मांग को लेकर ये कर्मचारी काले कपड़े पहनकर विरोध जताएंगे। संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान भी कर दिया है। 

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रोशन परमार व प्रवक्ता शैंलेंद्र चौकसे ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे से छोला दशहरा मैदान में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आंदोलन में प्रदेशभर के 30 हजार से ज्यादा मनरेगा अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। वर्षों से कार्यरत इन कर्मचारियों को रेगुलर नहीं किया गया। सरकार ने अध्यापकों व पंचायत सचिवों को तो वेतनमान देकर फायदा पहुंचाया, लेकिन मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को अंजाम देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की उपेक्षा की। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!