
ठाकरे पिछले एक साल से पेंशन पाने के लिए भटक रहे हैं. अब तक शिकायत का निराकरण नहीं होने पर ठाकरे ने कलेक्टर को जनसुनवाई में पहुंच कर आवेदन दिया. पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्होंने आवेदन में पेंशन के साथ हर्जाना भी मांगा है। पूर्व मंत्री के इस तरह शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचने पर प्रशासनिक हमले में हडकंप मच गया. कलेक्टर ने उनकी समस्या सुनने के बाद जिला पेंशन अधिकारी को सात दिनों के भीतर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.
कटंगी विधानसभा से लोचन नारायण ठाकरे तीन बार 1977, 1980 और 1990 में विधायक चुने गए. 1977 में संविद सरकार में वह कृषि राज्यमंत्री भी रहे थे.