पेंशन को भटक रहे हैं 3 बार चुनाव जीत चुके दिग्गज विधायक

बालाघाट। जिले में तीन बार विधायक 81 वर्षीय पूर्व राज्यमंत्री लोचन लाल ठाकरे पिछले एक साल से पेंशन पाने भटक रहे है। जिले की कटंगी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे चुके लोचन लाल ठाकरे पेंशन नहीं मिलने पर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी गुहार लेकर पहुंचे। 

ठाकरे पिछले एक साल से पेंशन पाने के लिए भटक रहे हैं. अब तक शिकायत का निराकरण नहीं होने पर ठाकरे ने कलेक्टर को जनसुनवाई में पहुंच कर आवेदन दिया. पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्होंने आवेदन में पेंशन के साथ हर्जाना भी मांगा है। पूर्व मंत्री के इस तरह शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचने पर प्रशासनिक हमले में हडकंप मच गया. कलेक्टर ने उनकी समस्या सुनने के बाद जिला पेंशन अधिकारी को सात दिनों के भीतर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

कटंगी विधानसभा से लोचन नारायण ठाकरे तीन बार 1977, 1980 और 1990 में विधायक चुने गए. 1977 में संविद सरकार में वह कृषि राज्यमंत्री भी रहे थे. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });