भोपाल। धरने पर डटे अतिथि शिक्षकों के तेवर तब नरम हुए जब स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन उनसे मिलने धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने आंदोलनकारी अतिथि शिक्षकों से उनकी मांगों पर बातचीत की। जैन ने मांगों के निपटारे का भरोसा दिलाते हुए आंदोलनकारियों से कहा आप हड़ताल खत्म कर ड्यूटी पर पहुंचों।
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले रेगुलर करने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार से धरना दिया जा रहा था। जैन ने अतिथि शिक्षकों से बातचीत के दौरान सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने तीन महीने में मांगों का निपटारा करने का वादा किया। इसके लिए मंत्री ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाने की घोषणा भी की। कमेटी में राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के चेयरमैन रमेशचंद्र शर्मा, अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा समेत तीन प्रमुख पदाधिकारी सदस्य होंगे।
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश शास्त्री ने बताया कि मंत्री के भरेासा दिलाने पर हमने अभी आंदोलन स्थगित किया है, खत्म नहीं किया। यदि तीन महीने में नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं की गई तो राज्य सरकार से याचना नहीं करेंगे। दिल्ली तक पैदल मार्च निकालकर प्रधानमंत्री को समस्या बताएंगे।