भोपाल। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि लोकसभा चुनाव के वक्त 56 इंच का सीना रखने वाले नरेंद्र मोदी का सीना प्रधानमंत्री बनने के बाद 50 इंच का रह गया है. ये बात बाबासाहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से पता चली है.
दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार को इस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने जाएंगे और यहां के अधिकारी उनके लिए एक खास अचकन डिजाइन करवा रहे हैं. जाहिर सी बात है कि उसके लिए पीएम के नाप की जरूरत पड़ती. टेलर को दिए नाप में उनका सीना 50 इंच का बताया गया है.
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि उन्होंने मोदी का नाप जानने के लिए पीएमओ से संपर्क किया था और एक ऑफिसर ने उन्हें बताया कि मोदी का सीना 50 इंच का है जबकि कंधे का साइज 21 इंच है.
यहां से आया '56 इंच' का सीना
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने 56 इंच के सीने वाली बात कही थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुए कहा था, 'नेताजी कहते हैं कि मोदी जी उत्तर प्रदेश को दूसरा गुजरात नहीं बना सकते. आप सही कहते हैं, कि यूपी दूसरा गुजरात नहीं बन सकता क्योंकि गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए.' इसके बाद से राजनीति में इस जुमले का खूब इस्तेमाल किया गया.