
भाजपा सांसद दवे ने पढ़ाई के दौरान जब एक पांचवी कक्षा के बच्चे से स्कूल का नाम पूछा, तो वह निरुत्तर हो गया. सांसद ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के कई और भी सवाल किए, लेकिन एक का भी जवाब नहीं मिल पाया. सांसद अनिल दवे चार स्कूलों में गए, जहां वे बच्चों का शैक्षणिक स्तर देखकर चकित रह गए. उन्होंने कहा कि बच्चों के सामान्य ज्ञान को देखकर मुझे सरकारी स्कूलों की स्थिति पर चिंता हो रही है.
पहली बार एक वरिष्ठ नेता को अपने बीच देखकर छात्र-छात्राएं पहले तो चौंक गए, लेकिन जब उन्हें पता चला कि सांसद उन्हें पढ़ाएंगे, तो वे सभी खासे खुश नजर आए. इस दौरान सांसद ने हंसमुख भाव से बच्चों से खूब बातें की. इस दौरान बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए.