शिवराज के गांव में स्कूल का नाम तक नहीं बता पाए 5वीं के छात्र

Bhopal Samachar
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं का चौंकाने वाला वाला शैक्षणिक स्तर सामने आया है. यहां पांचवी कक्षा के छात्र स्कूल का नाम तक नहीं बता पाए. राज्यसभा सांसद अनिल माधव दवे ने सीहोर के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गोद लिए गांव शिवनेरी और रामनगर के सरकारी स्कूलों में पहुंचकर कुछ देर तक बच्चों को पढ़ाया.

भाजपा सांसद दवे ने पढ़ाई के दौरान जब एक पांचवी कक्षा के बच्चे से स्कूल का नाम पूछा, तो वह निरुत्तर हो गया. सांसद ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के कई और भी सवाल किए, लेकिन एक का भी जवाब नहीं मिल पाया. सांसद अनिल दवे चार स्कूलों में गए, जहां वे बच्चों का शैक्षणिक स्तर देखकर चकित रह गए. उन्होंने कहा कि बच्चों के सामान्य ज्ञान को देखकर मुझे सरकारी स्कूलों की स्थिति पर चिंता हो रही है.

पहली बार एक वरिष्ठ नेता को अपने बीच देखकर छात्र-छात्राएं पहले तो चौंक गए, लेकिन जब उन्हें पता चला कि सांसद उन्हें पढ़ाएंगे, तो वे सभी खासे खुश नजर आए. इस दौरान सांसद ने हंसमुख भाव से बच्चों से खूब बातें की. इस दौरान बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!