अध्यापकों का 6वां वेतनमान आदेश 10 FEB से पहले

अध्यापक संवर्ग को शिक्षक संवर्ग के समान छटवेँ वेतनमान के आदेश 10 फरवरी के पहले किसी भी दिन जारी हो सकते है। साथियो माननीय मुख्यमंत्री जी ने अध्यापक संवर्ग के हितार्थ जिस वेतनमान की घोषणा की है उसके अनुसार ही आदेश जारी होगे। आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारी सतत् मुख्यमंत्री जी जिम्मेदार मंत्री और विभागीय अधिकारियो से संपर्क बनाये हुये है ।  साथियो आजाद अध्यापक संघ अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी अतिथि शिक्षक संवर्ग की शेष मांगो से सरकार को अनेक बार अवगत करा चुका है जिनके निराकरण की भी प्राक्रिया जारी है ।। 
आपका भाई 
भरत पटेल
आजाद अध्यापक संघ

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!