हार्ट अटैक के आने पर जिंदा बचने की उम्मीद न के बराबर ही रहती है, लेकिन कोच्चि में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई हैरान. कोच्चि में एक 60 साल के शख्स को चार घंटे के अंदर 23 बार हार्ट अटैक आया, लेकिन इसके बाद भी वह जीवित बच गया है. 60 साल के अजित अपने सात साल के पोते के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. तभी उन्हें 23 बार हार्ट अटैक आए.
अजित कई सालों से धूम्रपान कर रहे हैं. जब उन्होंने परिवार वालों सीने में दर्द की सूचना दी तो परिजनों ने अजित को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, उनका ईसीजी करने पर पता लगा की उन्हें हार्ट अटैक आया है. अजित की स्थित को देखते हुए पहले अस्पताल से उन्हें दूसरे अस्पताल के लिए रैफर किया गया. अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे करियर में चार घंटे में 23 बार हार्ट अटैक आने का मामला आजतक नहीं सुना. डॉक्टर्स के अनुसार अजित की जिंदगी थोड़ी धीरे जरूर होगी.