अब एक महीने में सिर्फ 6 रेल टिकट बुक करा सकेंगे

नयी दिल्‍ली। आइआरसीटीसी लॉगिन के दुरूपयोग को रोकने के लिए रेल मंत्रालय 15 फरवरी से नयी व्यवस्था लागू कर रहा है. इसके तहत एक लॉगिन से एक दिन में अधिकतम दो बार जबकि महीने में अधिकतम छह बार ही टिकटों की बुकिंग करायी जा सकेगी. इसमें भी सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक सिर्फ एक बार ही टिकट बुक हो सकेगा. फिलहाल महीने में दस बार टिकट बुक करने की व्यवस्था लागू है.

चार घंटे बंद रहेगा क्विक बुक ऑप्प्शन
सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि रेल मंत्रालय के इस फैसले के तहत सामान्य टिकटों की बुकिंग सुबह आठ से रात्रि दस बजे तक जबकि तत्काल टिकटों की बुकिंग सुबह दस से 12 बजे तक होगी. सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक क्विक बुक ऑप्शन बंद रहेगा .

पहले आधा घंटा एजेंट नहीं करा सकेंगे बुकिंग
उन्होंने बताया कि बुकिंग खुलने के बाद पहले आधे घंटे किसी भी तरह के एजेंटों (आइआरसीटीसी, आरटीएसए, वाइटीएसके आदि) के लॉगिन से बुकिंग सुविधा बंद रहेगी. मसलन सुबह 8 से 8.30 तक सामान्य बुकिंग व 10 से 10.30 व 11 से 11.30 बजे तक एसी व नन एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग पर रोक रहेगी. सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक इ-वॉलेट या कैश कार्डस के थ्रू बुकिंग नहीं होगी.

90 फीसदी माह में छह बार से कम करते हैं बुकिंग
रेलवे अधिकारियों के मुताबि क 90 फीसदी से अधिक आइआरसीटीसी यूजर महीने में 6 या उससे कम बार टिकट बना रहे हैं. सिर्फ दस फीसदी लॉगिन यूजर ही छह से अधिक बार टिकटों की बुकिंग करवा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को छह बार टिकट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है. इससे दलालों पर रोक लगेगी और वास्तविक उपयोगकर्ताओं को अधिक सुविधा मिल सकेगी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!