दलित की मौत: मोदी के मंत्री, ABVP नेता और VC के खिलाफ FIR

नईदिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में पीएचडी के दलित छात्र रोहित वेमुला के सुसाइड के बाद केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, यूनिवर्सिटी के वीसी पी. अप्पा राव, एबीवीपी कार्यकर्ता सुशील कुमार और उसके भाई विष्णु के खिलाफ IPC की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

छात्रों ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री बंडारू की चिट्ठी के बाद ही दलित छात्र को सस्पेंड किया गया था. कैम्पस में छात्रों का प्रदर्शन देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किए गए हैं. दत्तात्रेय पर दलित छात्र को उकसाने का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर छात्र के खिलाफ कार्रवाई की भी सिफारिश की थी. इस पर ईरानी ने कहा कि सरकार यूनिवर्सिटी प्रशासन के मामलों में दखल नहीं देती है. दो सदस्यीय टीम इस मामले की जांच के लिए हैदराबाद जा रही है. जिसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी.  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });