जबलपुर। मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रवीश चन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव व केएस वाधवा सहित अन्य के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दौरान एजी ऑफिस की छत पर राष्ट्रध्वज तिरंगा उल्टा फहराने का आरोप अधिवक्ता अमित कुमार साहू, अजय दुबे व आलोक जैन ने लगाया है। उनकी मांग है कि एजी ऑफिस के दोषी अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार अपराध दर्ज करके ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में अतिरिक्त महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने कहा है कि इस मामले की बेहद गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि इस सबके पीछे किसी की सोची-समझी साजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता।