भोपाल। रैगिंग की शिकायतों के मामले में मध्यप्रदेश साल की शुरुआत में ही देशभर में सबसे आगे निकल गया है। जनवरी में ही नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को प्रदेश से सात शिकायतें मिल चुकी है। इनमें अकेले भोपाल से ही तीन शिकायतें हैं। दो मैनिट से हैं। एक ही महीने में शिकायतों की यह रिकॉर्ड संख्या है। पिछले साल मप्र रैगिंग के मामलों में तीसरे स्थान पर रहा था।
24 राज्यों से एक भी शिकायत नहीं....
हेल्पलाइन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल अब तक 24 राज्य ऐसे हैं, जहां से एक भी शिकायत नहीं आई है। इनमें पिछले साल सबसे ज्यादा रैगिंग के मामले होने वाला पश्चिम बंगाल भी शामिल है। मध्य प्रदेश में इस साल अब तक रैगिंग के आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। कुछ मामलों की जांच अभी भी चल रही है, जबकि कुछ बंद कर दिए गए हैं।