नशे में टल्ली होकर लड़कियों को पढ़ाते हैं बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर

भोपाल। राजधानी के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में Phd शोधार्थी ने अपने गाइड के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. गाइड प्रोफेसर सान्याल विज्ञान संकाय के डीन होने के साथ ही यूनिवर्सिटी के ईसी मेंबर भी हैं.

यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट की शोधार्थी ने अपने गाइड प्रोफेसर एसपी सान्याल के खिलाफ ऑफिस के समय पर नशे में धुत रहने और धूम्रपान करने की शिकायत कुलपति, राजभवन और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में दर्ज कराई है. शोधार्थी ने आरोप लगाए हैं कि प्रोफेसर की इस हरकत की वजह से विभाग में पढ़ने वाले छात्र परेशान रहते हैं. उसने कहा है कि इस मामले की शिकायत एचओडी साधना सिंह से भी की थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

फेल करने की धमकी दी जाती है
महिला शोधार्थी का आरोप है कि अगर छात्र और शोधार्थी प्रोफेसर के शिकायत करने की बात करता है, तो उसे फेल करने की धमकी दी जाती है. बताया जा रहा है कि महिला शोधार्थी ने अपने रिव्यू ऑफ लिटरेचर पर हस्ताक्षर न करने के कारण गाइड की शिकायत की है. कुलपति ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. जिसमें फॉर्मेसी विभाग के प्रो. डॉ. एके पाठक, महिला अध्ययन विभाग की एचओडी आशा शुक्ला और यूनिवर्सिटी में महिला उत्पीड़न सेल की सदस्य नीरजा शर्मा शामिल हैं. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!