
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के अतिथि शिक्षकों ने अतिथि शिक्षक संघ के बैनर पर आंदोलन की शुरूआत की है। संघ के उपाध्यक्ष गौरीशंकर पांडेय ने बताया कि जिस तरह गुरुजी की तरह सरकार उनकी मांगों का निराकरण करे। वे मंगलवार तक यादगारे शाहजहानी पार्क पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर इस बीच उनकी उनकी मांगों का निराकरण हो जाता है तो ठीक है, अन्यथा अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की एकसूत्रीय मांगों को लेकर बढ़ा आंदोलन शुरू कर देंगे।