इंदौर। पुलिस ने सराफा के ख्यात ज्वेलर की बेटी और कपड़ा व्यापारी के नौकर को ब्लैकमेलिंग के आरोप में पकड़ा। वे व्यापारी का अश्लील वीडियो दिखाकर उससे 11 लाख रुपए वसूल चुके थे। वीडियो डिलिट करने के बदले लाखों रुपए और मांग रहे थे। परेशान व्यापारी ने पुलिस को शिकायत कर दोनों को पकड़वाया। इनसे 7 लाख रुपए जब्त किए गए।
मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है। सिंधी कॉलोनी निवासी नरेंद्र ने पुलिस को नौकर कमल पेसवानी और नेमिनगर निवासी एक युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी। डीआईजी संतोष कुमारसिंह ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी कमल व युवती को पकड़ा। दोनों ने ब्लैकमेलिंग कबूली। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र ने दो माह पहले नौकर कमल से लड़की बुलाने को कहा। तब उसने एक दलाल के जरिये कॉलगर्ल बुलाई। दोनों मालवा मिल क्षेत्र में मिले। तब कमल ने नरेंद्र का अश्लील वीडियो बना लिया। उसने वीडियो ज्वेलर की बेटी को दिया। लड़की ने नरेंद्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती
युवती के पिता का सराफा में सोने-चांदी का कारोबार है। फर्म वर्षों पुरानी है। युवती यूपीएससी की तैयारी कर रही है। कमल ने बताया कि वह पहले सलवार सूट की दुकान कर काम करता था। तब युवती से दोस्ती हुई थी। बड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस युवती ने कमल के इशारे पर ब्लेकमैलिंग कबूली।
पांच-पांच लाख बांटे
पुलिस ने पहले कमल को गिरफ्तार किया। उसने ज्वेलर की बेटी का नाम बताया। मंगलवार को उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने पांच-पांच लाख रुपए बांट लिए थे। एक लाख रुपए आश्रम में दान कर दिए, जिसका उनके पास वीडियो भी है। ज्वेलर की बेटी का नाम सामने आते ही सराफा के बड़े कारोबारी अफसरों से मिले।
वॉट्सएप पर भेजा वीडियो
युवती ने रुपए की मांग की तो नरेंद्र के होश उड़ गए। कमल ने उसे बताया कि युवती ने धोखे से वीडियो कॉपी कर लिया। नरेंद्र को उसकी बातों पर विश्वास ही नहीं हुआ। लेनदेन की राशि तय होने पर युवती ने वीडियो की क्लिपिंग नरेंद्र को वॉट्सएप पर भेज दी। घबराए नरेंद्र ने ब्याज पर रुपए लिए और दोनों को दिए। पुलिस ने उनसे वीडियो भी जब्त कर लिया।