प्रशासन समझ ले, नहीं तो अनिश्चिति समय के बंद होगा खिरकिया: बोले प्रदर्शनकारी

खिरकिया। खिरकिया बंद का व्यापक असर पूरे क्षेत्र पर दिखाई दिया। छीपाबड़ पुलिस औरा रेल्वे जीआरपी की एक पक्षीय की कार्यवाही के विरोध में पूरा खिरकिया पूरी तरह बंद दिखाई दिया। खिरकिया, छीपाबड़ और चारूवा के बंद के दौरान लोग चाय-पान से भी तरस गए।

खिरकिया शहर का हरेक शख्स पुलिस और जीआरपी की एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर बेहद खफा नजर आया। सोमवार को खिरकिया में किसी भी नगरवासी की मांग के बगैर पूरा बाजार बंद रहा। हिंदु एकता मंच के बैनर तले पूरा शहर पुलिसिया कार्यवाही के विरोध दिन भर धरने पर बैठा रहा। शहर के युवाओं को बेवजह पुलिस द्वारा परेशान किए जाने, आधी रात को पुलिस द्वारा घरों की तलाशी लेने, युवकों की तलाश पूरी न होने पर उनके वरिष्ठ परिजनों को रात भर थाने में बिठाकर रखने से छीपाबड़ पुलिस की कार्यशैली पूरे शहर के हरेक वाशिदें को बेहद परेशान कर रही है। सैकड़ों की संख्या में दिन भर धरने पर बैठे शहरवासी इस बात पर अड़े रहे कि शहर का माहौल खराब करने के लिए और खिरकिया को बदनाम करने के लिए कु छ लोगों पूरे मामले को गलत गलत ढ़ंग से प्रचारित किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही रोजाना जारी
पुलिस प्रशासन द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही कर नगर के निर्दोंष लोगों को झूठा फंसाए जाने बाबत ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कुशीनगर एक्सप्रेस में दो मुस्लिम समुदाय के लोग जिनका नाम मोहम्मद हुसैन , एवं नसीमा बानो था , जो गौमांस लेकर यात्रा कर रहे थे । इसकी सूचना खिरकिया गौरक्षा समिति को प्राप्त हुई । समिति के सदस्य हेंमत राजपूत एवं संतोष डोयरे खिरकिया जीआरपी को इसकी सूचना दी एवं एक आरक्षण विजय बांके को लेकर कूशीनगर रेल की बोगी पर पहुंचे इसके बाद दोनों युवकों ने जीआरपी पुलिस की मदद से दोनों मांस का व्यापार करने वाले आदतन अपराधियों को मांस से भरे बैग के साथ स्टेशन पर उतार लिया , उक्त मुस्लिम अपराधियों ने टेन से खुद को उतारे जाने की सूचना अपने खिरकिया के सहयोगियों को फोन पर दी । इसके बाद रेल्वे की जीआरपी चौकी में खिरकिया के एक ही परिवार के सभी सदस्य हथियारों से लैस घुस गए । चौकी में मौजुद संतोष और हेंमत सहित जीआरपी थाना के आरक्षक के साथ मारपीट की गई । इसके बाद कुछ लोगों की उपस्थिति में घटना को साप्रदांयिक घटना का स्वरूप प्रदान कर दिया गया ।

खिरकिया शहर में बड़े विवाद की दी धमकी 
हेंमत और संतोष के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जो जीआरपी में घुस आए थे , उन्होनें मांस का परिवहन करने वाले दंपति का पक्ष लेते हुए हमसे मारपीट शुरू कर दी । इसके बाद बहुसंख्यक समाज को निशाना बनाते हुए बयानबाजी शुरू कर दी गई ।

चौकी के बाहर मारपीट के वीडियो हुए वायरल
खिरकिया के रेल्वे स्टेशन के पास बनी जीआरपी चौकी पर हुई मारपीट के वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में घटना की भत्र्सना शुरू हो गई । मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में समुदाय विशेष के कु छ लोग बहुसंख्यक समाज को बेहद अश्लील शब्दों और अभद्र भाषा से धमकी भरे बोल देते नजर आ रहे है ।

पहले ही बताया था - गौमांस आने वाला है
मामलेे का सबसे  रोचक पहलु यह है कि गौरक्षा समिति के हेंमत राजपूत ने बताया कि गौमांस आने की सूचना पहले से थी और खिरकिया चौकी के प्रभारी एम एल रिछारिया को लिखित में आवेदन पूरे घटनाक्रम से पूर्व अवगत करा दिया गया था । इसके बाद रेल्वे जीआरपी के जवान को साथ में लेकर   कु शीनगर की बोगी में से मांस से थैले उतारे गए । मांस के थैले उतरने के बाद मुस्लिम दंपति भी ट्रेन से उतरकर चौकी पहुंचे थे । 

 तू कौन होता है मांस उतारने वाले कहकर मारपीट शुरू की - हेंमत 
जमानत पर छूटे हेंमत राजपूत ने धरना स्थल पर पत्रकारों को बताया कि मेरे द्वारा एक दिन पहले ही बीफ आने की बात लिखित रूप से खिरकिया जीआरपी चौकी पर दे दी गई थी जिसकी पावती भी युवक द्वारा दिखाई गई । हेंमत के अनुसार तय समय पर जीआपी जवान को लेकर कु शीनगर एक्सप्रेस पर पहुंचे और मांस से भरे थैले उतारे । इसके बाद अचानक बोगी में सवार मुस्लिम दंपति ने थैले को अपना बताते हुए ट्रेन से उतरकर हमारे पीछे जीआरपी चौकी में आ गए । प्लेटफ ार्म पर उतरते से ही दंपति ने धमकी देते हुए कहा कि यहां हमारे वाले बहुत लोग है , अभी तुम को बताते है इसके बाद दंपति ने मोबाइल पर किसी को फोन लगाया । जीआरपी चौकी पर जब पुलिस जवान दंपति से पूछताछ कर रहा था तभी मुस्लिम समाज के करीब 40 से 50 लोग चौकी को घेर कर खड़े हो गए । करीब एक दर्जन लोगों ने चौकी में घुसकर मेरे और संतोष के साथ जमकर मारपीट शुरू दी । 

हथियारों से लैस थे हमलावर ------- संतोष डोयरे 
इसके बाद दूसरे जमानत पर छूटे युवक संतोष डोयरे ने धरनास्थल पर बताया कि हेंमत के द्वारा बताए गए घटनाक्रम के बाद जीआरपी घेर के खड़े लोगों के हाथ में हथियारों से लैस नजर आ रहे थे । हम दोनों के साथ जीआरपी आरक्षक की मौैजुदगी में जमकर मारपीट की गई । दोनों युवकों ने बताया कि चौकी में एफआईआर के दौरान गवाहों के नाम हमसे पूछे गए जिनको बाद में मामले में आरोपी बना दिया गया ।  

एक - दूसरे के पाले में गेंद डाल रही रेल्वे जीआरपी - छीपाबड़ पुलिस 
पांच दिनों के दौरान गौरक्षक समिति के सदस्यों पर दर्ज कराई गई एफआईआर को लेकर पूरे खिरकिया छीपाबड़ में पुलिस द्वारा निर्दोषों को परेशान करने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है । गवाहों को आरोपी बना दिया गया , जो मौके पर नहीं थे उनका नाम एफआईआर में जोड़ दिया गया , दूसरे समुदाय के आरोपियों को महज ब्राड भरकर खिरकिया में ही जमानत दे दी गई वहीे गौरक्षकों को खिरकिया - छीपाबड़ से हिरासत में लेकर इटारसी जीआरपी और वहां से भोपाल भेज दिया गया । 

दो दिनों में कार्यवाहीं नहीें हुई तो खिरकिया अनिश्चित काल के लिए बंद
बाफना कम्पाउड के सामने सैकडों व्यापारी , भाजपा और काग्रेंस के पदाधिकारी , युवा छात्र , समेत अन्य नगरवासी इस बात पर दिन भर अड़े रहे कि खिरकिया के साप्रंदायिक सौहार्द को बिगाडऩे की मंशा से समुदाय विशेष के कु छ लोगों ने बेहद शातिर तरीके से पूरा मामला तैयार किया है । पूर्व से मांस आना तय था , वो आया और इसके बाद मांस परिवहन करने वालों को बचाने के लिए गौ रक्षक युवकों के साथ जमकर मारपीट कर बचाव के लिए मामले को मजहबी रंग दे दिया गया ।

चौकी से शिकायत गायब की छीपाबड़ पुलिस के अधिकारी ने
मामले में यह निकलकर सामने आया कि जब दोनों पक्षों द्वारा एक - दूसरे की शिकायत जीआरपी चौकी में की जा रही थी तब छीपाबड़ पुलिस जो कि जीआरपी पुलिस की अनुपस्थिति में पूरा मामला दर्ज करवा रही थी उसके एक अधिकारी ने एक पक्ष के द्वारा टाईप कराकर लाई गई शिकायत को ही गायब कर दिया । 

इटारसी से ट्रेन में सवार हुई थी क्विक रिस्पांस टीम 
जीआरपी डीएसपी एस महलवाला ने बताया कि पूरे मामले में छीपाबड़ पुलिस के मार्गदर्शन में एफआईआर दोनों पक्षों पर दर्ज हुई है उनके निर्देश पर धरपकड़ की जा रही है । घटना के बाद जब कुशीनगर एक्सप्रेस इटारसी पहुंचा तो एक क् िवक रिस्पांस टीम भी रेल में सवार हुई उसने भोपाल तक जिस बोगी में बीफ होने की बात सामने आई थी उसमें सवार यात्रियों से पूछताछ की है ।

खंडवा स्टेशन से तलाशा जाएगा थैले का सच
जीआरपी डीएसपी श्री महलवाला ने बताया कि विवादित थैला कहां से रेल में चढ़ाया गया , कौन थैला लेकर ट्रेन में सवार हुआ था यह सब बातों की जांच रेल्वे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर पड़ताल की जाएगी ।

पूर्व नपा अध्यक्ष पूनमचंद गुप्ता , प्रवीण अग्रवाल , महेन्दर सिंह खनूजा , भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत ,गंगा विशन मुनीम , इकबाल सिंह भाटिया , अशोक भंडारी , विधायक प्रतिनिधि संजय मिश्रा  , संजय चौहान , योगेश नागड़ा , सुधीर सोनी , भजनलाल विश्रोई ,   पूर्व पार्षद वीरेन्द्र अग्रवाल , राकेश जाट , आशीष अग्रवाल , जगदीश धार्मिक , प्रफुल् ल वर्मा , पीयूष जैन , पूर्व नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर , नितीन गुप्ता ,कमलेश यादव ,  राजेश मालू , जीतेन्द्र शर्मा , सुनील निलोसे , जंयत नागड़ा , शश्ंिाकात ढाकरिया , नरसिंह ओझा , सुरेश बाफना , राजदीप शर्मा , पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामनिवास पटेल , हंसराज विश्रोई , भुरू प्रजापत , दिनेश अग्रवाल , रमेश जाट , शिवनारायण साद , आशीष यादव , सतीश प्रजापत , अभिषेक कौशल , अर्जुन सेन , रूपेश शर्मा ,  राम खरबाडिय़ा , संदीप चन्द्रवंशी , प्रमोद भंडारी , गुड्डू अग्रवाल , किशोर राठौर , श्याम यादव , आशीष तिवारी , सुरेश कौशल सहित सैकड़ों नगर वासी दिन भर के धरने - ज्ञापन के दौरान नजर आए। 

---------------------------
इनका कहना है 
शहर के सैकड़ों निवासियों ने एक ज्ञापन दिया है , जिन बिंदुओं को चिन्हित किया गया है उस पर जांच की जाएगी ।
अवधेश गोस्वामी ,जीआरपी एसआरपी , रेल्वे भोपाल 

--------------------------------  
छीपाबड़ पुलिस के मार्गदर्शन पर पूरे मामले में लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है , हम किसी भी आरोपी के वरिष्ठ परिजनों को थाने बुलाने की बात नहीं करते है । छीपाबड़ पुलिस पहले आरोपियों को पकड़ती है फिर हमें सूचना देती है । विवाद के बाद तत्काल क् िवक रिस्पांस टीम रेल में इटारसी से सवार हुई थी जांच जारी है । खंडवा रेल्वे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है , जल्द ही थैले के संबंध में खुलासा किया जाएगा । मैने पता कराया है एक दिन पहले ही खिरकिया चौकी में गौरक्षकों ने खंडवा की ओर से रेल में मांस परिवहन होने की बात लिखित में दी थी , लेकिन यहां शिकायत मिलने के बाद उसे गंभीरता से नहीं लिया न ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया । 
एस महलवाला , डीएसपी , जीआरपी रेल्वे

---------------------------
दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले दर्ज हुए थे , उसी के आधार पर कार्यवाही की गई । आज के बंद के बाद जो ज्ञापन आया है उस पर निष्पक्ष जांच शुरू करा रहे है , छीपाबड़ थाने द्वारा की गई कार्यवाही पर भी जांच की जाएगी । 
सतीश सक् सेना , आई जी , पुलिस होशगाबाद रेंज 
------------------------------------------------------ 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });