इंदौर के तालाब में मिलीं नरभक्षी मछलियां

इंदौर। बिजासन माता मंदिर के पास बने तालाब में दो पिरान्हा मछलियां मिली हैं. इन मछलियों को नरभक्षी मछली कहा जाता है.शहर में बिजासन माता मंदिर के जीर्णोद्धार और तालाब में साफ-सफाई का काम चल रहा है. इसी दौरान सफाईकर्मियों को यहां पिरान्हा मछलियां मिलीं. ये मछलियां इतनी हिंसक प्रवृत्ति की होती हैं कि इनके काटने के बाद व्यक्ति की मौत तक हो जाती है.

वजन करीब 10 से 15 KG
जानकारों ने बताया कि, इन खतरनाक मछलियों का वजन करीब 10 से 15 किलो होता है. इन मछलियों के दांत इंसानों की तरह होते हैं और इनकी एक बड़ी प्रजाति होती है, जो मनुष्यों को मार देती है. 17 इंच की ये मछलियां अक्सर ठहरे पानी में पाई जाती हैं.

बताया जाता है कि इंसान के पानी में घुसते ही पिरान्हा मछलियां उसके खून की गंध सूंघकर हमलावर हो जाती हैं और अपने नुकीले दांतों से उसके मांस और हड्डी तक चबा जाती हैं. इनकी सामान्य मछलियों से ज्यादा खुराक होती है. हैरानी की बात यह है कि इंदौर के इस तालाब में थाईलैंड में पाई जाने वाली हिंसक मांगूर मछली समेत फंकस, कतला और कॉमनकार मछलियां भी मिल चुकी हैं.


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!