रेलवे स्टेशन पर डकैतों का हमला, अंधाधुंध फायरिंग, मारपीट और लूटपाट

सतना। चित्रकूट के पास टिकरिया रेलवे स्टेशन पर रविवार रात करीब डेढ़ बजे डकैतों ने हमला बोल दिया। स्टेशन में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सहायक स्टेशन मास्टर के कक्ष को कब्जे में लेकर तोड़फोड़ की। कंट्रोल रूम को भी ध्वस्त कर दिया।

रेलवे के स्टाफ और यात्रियों के साथ मारपीट और लूटपाट भी की। वारदात के पीछे ढाई लाख के इनामी बदमाश बबली कोल गिरोह का हाथ बताया जाता है। फायरिंग में किसी के हताहत होनेे की खबर नहीं है।

टिकरिया के सहायक स्टेशन मास्टर हजारीलाल त्रिपाठी ने बताया कि इस उत्पात से मुंबई-हावड़ा प्रमुख रेल खंड पर तकरीबन तीन घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। हमले में पांच यात्रियों को चोट आई है। रेलवे के एक सुरक्षाकर्मी को चित्रकूट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मानिकपुर जीआरपी थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के बाद मानिकपुर, टिकरिया, मारकुंडी और बाराहमाफी स्टेशनों पर जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं। दो दिन पहले ही डकैतों ने इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन में भी यात्रियों से लूटपाट की थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });