
जानकारी के मुताबिक किराये से गोदाम देने वाले दिनेश शर्मा नामक व्यक्ति के यहां दो किरायेदारों के अव्यस्क बच्चे थे जिन्हें उसने पिछले कुछ दिनों कई बार अकेले में बुलाया और उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। बारह साल के एक बच्चे के साथ वह 28 दिसंबर से अप्राकृतिक कृत्य कर रहा था। वहीं सोलह साल के किशोर के साथ वह 14 जनवरी 2015 से यह घिनौना काम कर रहा था।