धार। कानवन में उत्तर प्रदेश के डॉक्टर और उसके बेटे को पांच दिनों तक बंधक बनाने का मामला सामने आया है. अगवा करने वाले आरोपियों ने डॉक्टर पर युवकों को ऑपरेशन कर किन्नर बनाने का आरोप लगाया है.
बदला लेने के लिए किया अगवा
जानकारी के मुताबिक, धार के गांव कानवन का रहने वाला युवक मनोज डेढ़ साल पहले घोड़ी खरीदने के लिए उज्जैन गया था और इसी दौरान वहां किसी किन्नर के संपर्क में आया जो उसे धोखे से उत्तर प्रदेश के इटावा ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर देवेन्द्र वर्मा ने ऑपरेशन कर मनोज नामक युवक को किन्नर बना दिया.
इसके बाद मनोज जैसे-तैसे भागकर वापस अपने घर आया और उसने पूरी बात घर वालों को बताई. इस पर परिजनों ने डॉक्टर से बदला लेने की साजिश बनाई. उन्होंने डॉक्टर देवेन्द्र वर्मा को पांच लोगों को किन्नर बनाने की झूठी बात कहकर कानवन बुलाया, जिसके बदले मोटी रकम दिए जाने का वादा किया गया.
लालच में डॉक्टर देवेन्द्र वर्मा और उसका बेटा अमित वर्मा कानवन जा पहुंचे, जहाँ मनोज के परिजनों ने दोनों को पांच दिनों तक बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. साथ ही दोनों को छोड़ने के एवज में 50 लाख की मांग की गई जिसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
उधर डॉक्टर देवन्द्र वर्मा के परिजनों को घटना के बारे में पता चलने पर उन्होंने यूपी पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए।