
जानकारी के मुताबिक, न्यू परसवाड़ा शांतिनगर निवासी नीतू लड़िया अपनी मां के साथ घर के बाहर आंगन में कपड़े धोने में मदद कर रही थी. इसी दौरान वो खाना बनाने की बात कहकर किचन में चली गई. थोड़ी देर बाद जब मां किचन में पहुंची तो नीतू नदारद थी. इस पर मां ने कमरे में झांका तो नीतू फंदे से लटकी मिली. शोर मचाने पर बाकी परिजन अंदर आए और युवती को तुरंत पंखे से नीचे उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि कई दिनों से नितिन नामक युवक नीतू के साथ रास्ते पर आते-जाते छेड़छाड़ करता आ रहा है. तंग आकर युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की, लेकिन नितिन नहीं सुधरा और उसने नीतू को परेशान करना जारी रखा.
परिजनों का मानना है कि नीतू ने इसी से तंग आकर आत्महत्या की है. वो रोज-रोज की छेड़छाड़ से काफी तनाव में रहने लगी थी. पुलिस को युवती के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.