
इन सभी कारणो के कारण के चलते लवकुशनगर विकास खण्ड के सैकड़ो अतिथि शिक्षको ने अपनी माॅगो में रखा कि अतिथि शिक्षको का कार्यकाल पूरे 12 माह का होना चाहिये । एवं मानदेय में बृद्वि की जाये । मान्नीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिथि शिक्ष्को को गुरुजी के आधार पर नियमित किया जाये ताकि जो शिक्षक अधिक उम्र के हो चुके है वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके एवं हाई स्क्ूल एवं हायर सेकेण्ड्री की तरह प्राथमिक एवं माध्यमिक में भी पूर्व के अतिथि शिक्षको को वरीयता दी जाये ।इन सभी माॅंगो को ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय के नाम लवकुशनगर एस.डी.एम. को शिक्षको ने सौपा ज्ञापन देने मे मुख्य रुप से रोहित मिश्रा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, योगेन्द्र अवस्थी सत्यम बाजपेयी, प्रिया त्रिपाठी, धर्मेन्द्र चैरसिया, बी.सी. पाठक एवं सैकड़ो अतिथि शामिल रहे ।