वाराणसी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को विद्यामठ में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से मुलाकात की। इस दौरान राम मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ''मै हिंदू धर्म को नहीं मानता। हिंदूत्व जैसी कोई चीज नहीं। परसियन शब्द है। मैं और मेरा परिवार सनातन धर्म को मानते हैं।''
पुणे की शनि शिंगणापुर को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा-किसी भी मंदिर में कोई बंधन नहीं होना चाहिए।महिला हो या पुरुष सभी मंदिर में जा सकते हैं। जिसकी भी आस्था धर्म में हो वो मंदिर जा सकता है। कोई किसी भी धर्म का हो, आस्था हो तो उसे मंदिर जाने की इजाजत होनी चाहिए। राहुल के भूख हड़ताल पर कहा-बीजेपी, आरएसएस एबीवीपी के जरिए देश की शिक्षण संस्थाओं पर कब्जा करना चाहते हैं। ये सभी दलित और गरीब विरोधी हैं। इसलिए राहुल गांधी के अनशन की आलोचना कर रहे हैं।