
घटना के समय चेतना पालीवाल न्यायालय में थीं. वो जब घर लौटी तो उन्हें घर में सामान बिखरा हुआ मिला और अलमारी के ताले टूटे हुए मिले. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. फिलहाल चोरी हुए सामान की कीमत का आंकलन नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस विभाग ने डॉग स्कॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ खोजबीन शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि, दो महीने पहले भी चोरों ने इसी घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.