भोपाल। सातवें वेतन आयोग की कर्मचारी विरोधी सिफारिशों के विरोध में बुधवार को डीआरएम आफिस पर रेल यूनियनों ने प्रदर्शन किए। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन व रेलवे इंजीनियर्स की यूनियन ने अलग-अलग समूह बनाकर प्रदर्शन किए। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव फिलिप ओमन ने बताया कि यदि 8 प्रमुख मांगों को स्वीकार नहीं किया तो मार्च के पहले सप्ताह से केंद्रीय कर्मचारी और रेलकर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। रेलवे इंजीनियर्स ने यूनियन के मंडल अध्यक्ष प्रदीप भार्गव व वीरेंद्र बडगैयां के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया।