सीधी। मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी संघ एंव ग्राम रोजगार सहायक संघ,जिला सीधी द्वारा नियमितीकरण हेतु जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री म0प्र0 शासन के नाम से कलेक्टर साहब की अनुपस्थिति मेे श्री शैलेन्द्र सिंह अनुविभागीय अधिकरी गोपदबनास एवं श्रीमती भब्या मित्तल जी अतिरिक्त कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौपा,
जिसमेे जी.ए.डी.द्वारा वर्ष 2013मेे संविदा कर्मचारी की नियमितीकरण हेतु निर्माण की गई नीति को लागू कर नियमित करना मात्र एक सूत्रीय मांग रही तथा वर्तमान संविदा नीति 2015 को निरस्त करने की मांग भी शामिल रही, क्योकि यह संविदा नीति मानवाधिकारों एवं मौलिक अधिकारोे का हनन करनेे वाली है, यदि मांग नही मानी जाती तो सभी सविदा मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी संघ एवं रोजगार सहायक संघ म0प्र0 द्वारा 1 फरवरी 2016 को भोपाल के शहजनी पार्क में महारैली कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अपनी मांगो के सम्बंध मेे अवगत कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम मे सीधी जिले से समस्त रोजगार सहायक भाग लेेगे। मंागे नही मानी तो 8 फरवरी सेे 14 फरवरी 2016 तक कलमबंद हड़ताल करेंगे। मांग न माने जाने पर 25फरवरी से समस्त म0प्र0के समस्त मनरेगा संविदा अधिकारी/कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। इससे म0प्र0शासन का जो भी प्रभावित होगा तो शासन की स्वयं की जिम्ॅमेदारी होेगी।
उक्त कार्यक्रम में रामप्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष, रोजगार सहायक संगठन, देवेन्द्र तिवारी जिला सचिव, रोजगार सहायक संगठन, माथुर जी ए.पी.ओ. रामपुर नैकिन, संतोष मिश्रा, सहायक लेखा अधिकारी रामपुर नैकिन, पंचम बाथम,लेखापाल,रामपुर नैकिन,जीतेन्द्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सीधी, कमलेश त्रिपाठी, शेषमणि त्रिपाठी, वेदप्रकाश अग्निहोत्री, मनीष सिंह, संजय सिंह,रामपुर नैकिन, विनय पाण्डेय, संभाग अध्यक्ष जी.आर.संघ रीवा संदीप मिश्रा, बृजेश सिंह सीधी, जीवेन्द्र सिंह, सी.बी.पाण्डेय, बैकुण्ठ बहादुर सिंह, हेमन्त सिंह, सुशील सिंह, प्रदीप सिंह, सिहावल आदि लोगो के साथ भारी भीड़ मेे अपनी मांगों के सम्बंध मे ज्ञापन सौपा गया। जिलाध्यक्ष एवं सचिव द्वारा कार्यक्रम मे सहयोग के लिये सभी का आभार व्यक्त किया गया।