पटना। भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया है कि अगर वे निर्दलीय भी पटना साहिब सीट से लड़ेंगे तो, जीत दर्ज कर लेंगे. उन्होंने सुशील कुमार मोदी का नाम लिए बगैर उन्हें छोटे-मोटे नेता कहकर संबोधित किया. साथ ही आरोप लगाया कि सुशील कुमार मोदी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें हराने की पूरी कोशिश की पर जनता ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.
मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा 2.64 लाख से अधिक वोटों के अंतर से 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री सहित किसी भी पद को संभालने के काबिल हैं. उन्होंने सांसद कीर्ति आजाद के पार्टी से निलंबित करने के फैसले का भी विरोध किया. कहा कि कीर्ति आजाद ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसकी उसे सजा दी गई.
केजरीवाल और नीतीश की तारीफ गलत नहीं
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे आगे भी अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार जैसे नेताओं की तारीफ करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी अच्छे लोग हैं, उनके बारे में सच्चाई बयां करना गलत नहीं है. अगर कोई इसे बागी करार देता है तो वे भी बागी हैं.