बैतूल। मुलताई में एक शिविर के बारे में जानकारी नहीं दिए जाने पर आदिवासी महिला अध्यक्ष ने शिविर प्रभारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रदीप ओगले को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने ओगले को जूतों से पीटने की बात भी कही.
सोमवार को सांईखेड़ा गांव के हाईस्कूल परिसर में ब्लॉक स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदीप ओगले ने जनपद अध्यक्ष पार्वती उइके को शिविर की जानकारी नहीं दी. शिविर के बारे में पता लगने पर उइके खुद मौके पर जा पहुंची जहां उन्होंने सबके सामने शिविर प्रभारी एवं पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रदीप ओगले जमकर डांट लगाई. वहीं इस पूरे मामले में प्रदीप ओगले निरुत्तर दिखाई दिए वो बस अध्यक्ष को शिविर की जानकारी नहीं देने पर खेद जताते हुए माफी मांगते रहे. दूसरी ओर इस हंगामे के बाद उपाध्यक्ष सदाशिव गढ़ेकर ने अध्यक्ष की उपेक्षा होने की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है.
ये कहा उइके ने
मैं आदिवासी समाज की महिला जनपद हूं, इसलिए मेरा अपमान कर रहे हो. सितंबर महीने से अब तक किसी भी शिविर की जानकारी मुझे नहीं दी. क्या अधिकारी राज चल रहा है. क्या अपनी मर्जी से सब काम करोगे. अब मुझे, उपाध्यक्ष को या किसी अन्य जनपद सदस्य को अपमानित किया तो सार्वजनिक रूप से जूतों से मारूंगी.