कांशीराम को भारत रत्न क्यों नहीं: हाईकोर्ट ने पूछा

1 minute read
इलाहबाद। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को केंद्र को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया. 

एक वकील सुरेश कुमार गुप्ता ने कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कांशीराम को भारत रत्न न दिए जाने का मामला उठाया था. इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र को 1 फरवरी तक इस मामले में जवाब देने को कहा है.

गौरतलब है कि बसपा मुखिया मायावती हाल ही में एक ही जाति के दो व्यक्तियों-वाजपेयी और मालवीय- को भारत रत्न से सम्मानित करने पर ऐतराज जताया था. उन्होंने कहा था कि राजग सरकार ने अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की ही तरह पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी ने एक जाति के ही दो लोगों को भारत रत्न दिया. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के संस्‍थापक कांशीराम को भी भारत रत्न देने की मांग उठाई. मायावती ने कहा कि कांशीराम को भारत रत्न मिलना चाहिए.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });