होशंगाबाद से फरार हुआ कुख्यात आतंकवादी

Bhopal Samachar
होशंगाबाद। वेल्लोर से लखनऊ ले जाया जा रहा एक संदिग्ध आतंकी होशंगाबाद में ट्रेन से कूदकर फरार हो गया है. जिस समय यह घटना हुई उस समय आतंकी के साथ करीब पांच पुलिसकर्मी मौजूद थे. इसके बावजूद आतंकी हथकड़ी छुड़ाकर पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में कामयाब हो गया.

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:30 से 12:00 बजे राप्ती सागर ट्रेन इटारसी स्टेशन से निकली थी. ट्रेन में तमिलनाडु वेल्लोर से पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी सैयद अहमद भी मौजूद था, जिसे वेल्लोर पुलिस का एक दल लखनऊ ले जा रहा था. ट्रेन के स्टेशन से करीब एक-दो किलोमीटर आगे ही गई थी कि सैयद ने खुद को पुलिस की पकड़ से छुड़ाते हुए चलती ट्रेन से कूद गया. आसपास अंधेरा होने और ट्रेन के रफ्तार पकड़ लेने के कारण आतंकी फरार होने में कामयाब हो गया.

ट्रेन में मौजूद वेल्लोर पुलिस ने इसकी सूचना तुरंत जीआरपी को दी, जिन्होंने स्थानीय पुलिस और एटीएस को इस संबंध में सूचित किया. एसपी अशुतोष प्रताप सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं. जीआरपी और एटीएस की टीम ने भी घटनास्थल पर आतंकी की तलाश शुरू कर दी है.

पूरे इलाके में अलर्ट घोषित कर उसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही देशभर के सभी स्टेशनों को भी अलर्ट कर दिया गया है. जीआरपी थाने में सैयद अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, उसके फोटो को जारी कर दिए गए हैं.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!