भोपाल। स्वास्थ्य विभाग के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आज रैली निकाली और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जेल रोड स्थित मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इससे जेल रोड पर करीब एक घंटे तक ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ी रही।
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल सहित प्रदेश भर में अस्पताल में काम नहीं किया। इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मुख्य मांग नियमितीकरण की है जिसको लेकर उनका कहना है कि 2013 में सामान्य प्रशासन विभाग ने नियमितीकरण की जो नीति बनाई थी उसे आज लागू नहीं किया गया है। उसे लागू किया जाएगा।
स्वास्थ्य कर्मियों ने भोपाल में नीलम पार्क पर एकत्रित होकर रैली निकाली। यहां सभा भी हुई। इसके बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मी रैली के रूप में जेल रोड स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके कारण जेल रोड के दोनों तरफ की सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ।