
पुलिस के मुताबिक नर्स बीती 26 जनवरी को सुबह के तड़के करीब 5 बजे असपताल के लिए निकली थी। अस्पताल में जाकर उसे मरीजों की सेवा में लगना था। तभी इलाके के राम बाघ सर्किल के पास तीनों आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया और एसएमएस स्टेडियम ले गए। जहां तीनों ने उसके साथ घिनौनी करतूत को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी नर्स को मोटरसाइकिल पर जबरन बैठाकर ले गए थे।
पुलिस ने बताया कि जिस नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ वो सांगानेर इलाके में रहती है। पीड़िता ने अगली शाम गांधी नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के अपहरण, दुष्कर्म और हिंसा की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और तीनों आरोपियों के दबोचने के लिए जुट गई है।