भोपाल। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारियों के आए दिन रिश्वत लेने के प्रकरण सामने आने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे लोग पूरी बिरादरी का नाम 'रोशन' कर रहे हैं। आप (अधिकारी) इसे देखें और नियंत्रण में लाएं।
मंत्रालय में सोमवार को राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारी का राज्य स्तरीय कैडर बनाया जाएगा। इससे इनके तबादले कहीं भी किए जा सकेंगे। प्रदेश में पटवारी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख सहित कई पद खाली हैं। इसके कारण सर्वे से लेकर कई काम प्रभावित होते हैं।
जब तक अमले का पुख्ता इंतजाम न हो जाए तब तक संविदा आधार पर सेवानिवृत्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारियों की सेवाएं ली जाएं। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि एक अप्रैल से राजस्व न्यायालय ऑनलाइन काम करना शुरू कर देगा। इससे आवेदक और वकील प्रकरणों की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे। चालू वित्तीय वर्ष में आवासहीन लोगों को पट्टे दिए जाएंगे। इसके लिए अभियान चलेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खसरे की नकल ऑनलाइन दी जाए, इससे भ्रष्टाचार की संभावना कम होगी। बैठक में राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव राजस्व केके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।