
पिछोर के गणेशखेड़ा में तीन साल पहले चंदा की शादी बीरपाल से हुई थी। बीरपाल से उसे एक बेटा भी हुआ, वह अपने मामा के गांव मामौनी आई थी, यहां उसकी मुलाकात रेप केस में फरार चल रहे चंदन से हुई। दोनों में इश्क परवान चढ़ा और फिर वह बेटे-पति को छोड़कर डकैत बन गई।
चंदन को पुलिस ने मार गिराया, पर चंदा अब भी फरार है। वह जींस, टीशर्ट पहनती है। 8 दिसंबर 2015 को खैरोना के जंगल से अगवा किए गए चरवाहे ने डकैतों के चंगुल से मुक्त होने के बाद चंदा की बेरहमी की दास्तान सुनाई थी। पिछले दिनों पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में चंदन गैंग के तीन डकैत पकड़े गए थे। दावा किया गया था कि डकैतों की ओर से पुलिस से मोर्चा लेने वालों में चंदा भी शामिल थी।